Breaking





Feb 20, 2023

रुधौली में 101 छात्राओं ने छोड़ी होम साइंस की परीक्षा

बस्ती। जिला के रुधौली क्षेत्र मे माध्यामिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा को लेकर सोमवार को हाईस्कूल की गृह विज्ञात की परीक्षा हुआ। जिसमें एक सौ एक छात्राओ ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न हुई। कड़ाई के बावजूद परीक्षा को लेकर छात्राओं में उत्साह देखा गया।   

          परीक्षा के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट एवं सचल दल द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया। रुधौली क्षेत्र के दिलेश्वरी इंटर कालेज रुधौली पर हाईस्कूल गृहविज्ञान की परीक्षा के दौरान छात्राओं को महिला शिक्षिकाओं द्वारा तलाशी ली गई।  

केंद्र व्यवस्थापक बोले- कोई समस्या नहीं है

केन्द्र व्यवस्थापक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि केन्द्र पर कोई समस्या नहीं है। गृह विज्ञान परीक्षा मे 92 छात्राए पंजीकृत है। जिसमे चार छात्राए अनुपस्थित पाई गई । महेश प्रताप इन्टर कालेज रुधौली मे हाईस्कूल गृह विज्ञान परीक्षा के दौरान एक सौ सात छात्राए पंजीकृत रही। जिसमें आठ अनुपस्थित रही। श्रीनेत पब्लिक इंटर कॉलेज बांसखोर कला में 55 छात्राए पंजीकृत थी। जिसमें से केवल दो अनुपस्थित रही। रामेन्द्र कृषि इन्टर कालेज अठदमा में केन्द व्यवस्थापक विनय तिवारी ने बताया कि गृह विज्ञान की परीक्षा में एक सौ चार छात्राए पंजीकृत हैं।   

महिला कक्ष निरीक्षकों की दिखी कमी

जिसमें से ग्यारह छात्राएं अनुपस्थित हैं। श्री राम सुभाष चौधरी इंटर कॉलेज चैसार में 137 छात्राए पंजीकृत थीं। जिसमें 18 छात्राए अनुपस्थित पाई गई। केंद्र व्यवस्थापक दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि महिला कक्ष निरीक्षकों की कमी बनी है। श्रीमती सावित्री चौधरी इंटर कॉलेज चैसार में 149 छात्राए पंजीकृत थी। जिसमें 22 छात्राए अनुपस्थित पाई गई। हरिदास चौधरी इंटर कॉलेज रामबारी में 129 छात्राए पंजीकृत थी। जिसमें ग्यारह अनुपस्थित पाई गई।   


          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट 

No comments: