Jan 30, 2023

महिला से अभद्रता एवं मारपीट मामले में चार नामजद पर केस दर्ज

महिला से अभद्रता एवं मारपीट मामले में चार नामजद पर केस दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत एक महिला ने गांव के ही चार लोंगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है।
     प्राप्त जानकारी के मुताबिक परसपुर क्षेत्र के ग्राम लालीपुरवा अकेलेबीर निवासी महिला ममता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षीगणों ने अपशब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज कर लाठी डण्डा से पिटाई कर दिया। हल्ला गुहार सुनकर आस पास के लोंगों ने आकर बीच बचाव कराया तब विपक्षीगण पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर लालीपुरवा अकेलेबीर निवासी दुर्गेश यादव उर्फ राजू यादव,बृजेश यादव,राकेश यादव एवं सोनू यादव के खिलाफ मारपीट मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
         इस बावत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जाँच की जा रही है।

No comments: