Jan 30, 2023

करनैलगंज: सड़क हादसे में अध्यापक की मौत,दो भाईयों में एक की पहले हो चुकी है मौत,छाया मातम



करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत एक इण्टर कालेज में कार्यरत टीचर का सड़क हादसे में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक करनैलगंज थाना क्षेत्र के सकरौरा पूर्वी निवासी नितिन दीक्षित पुत्र देवेश दीक्षित उम्र करीब 32 वर्ष सोमवार सुबह बाइक से पहाड़ापुर स्थित एक इण्टर कालेज में पढ़ाने के लिए घर से निकले थे। इनका शव करनैलगंज - कटरा बाजार मार्ग स्थित पहाड़ापुर और उमरिया गांव के मध्य सड़क किनारे खंदक में पड़ा मिला । बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल होकर इनका निधन हो गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि देवेश दीक्षित के दो लड़के थे जिनमें एक की सर्प दंश से पहले ही मौत हो गई थी और दूसरे की आज सड़क हादसे में निधन से परिवार के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा।

No comments: