Breaking












Jan 10, 2023

गांव में नहीं करनैलगंज गुड़ाही बाजार में पैदा हुआ हूं- अशोक सिंह



करनैलगंज/ गोण्डा- मंगलवार को स्थानीय डाकबंगले में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा नेता अशोक सिंह नें मौजूदा चेयरमैन प्रतिनिधि शमीम अच्छन के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके द्वारा जनता को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिसीमन के बाद नगर क्षेत्र में जुड़े गांव में विकास कार्य हेतु शासन से जारी कार्य योजना के प्रस्ताव को शमीम अच्छन सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को अपना कार्य बता रहे हैं, जोकि सरासर गलत है। उक्त कार्य योजना भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर भाज़पा विधायक व सांसद द्वारा शासन को भेजे गए प्रपोजल के आधार पर आया है। दूसरे आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग उन्हें बाहरी बता रहें हैं उन्हें शायद जानकारी नहीं कि वे नगर के गुड़ाही मोहल्ले में ही पैदा हुए हैं। यहीं पर ही पले बढ़े और पढ़ाई लिखाई किये हैं। आगे उन्होंने अपने बयान में कहा कि आगामी दो-चार दिनों में नगर पालिका परिषद आदर्श नगर पालिका में घोषित होने वाली है। जिसकी पूरी प्रक्रिया विधायक व सांसद द्वारा की जा चुकी है। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में आकर गुमराह न हों। इस मौके पर जिलापंचायत सदस्य विवेक सिंह,भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनूप गोस्वामी,वीरेंद्र सिंह,राजेश गोस्वामी,शशांक सिंह,पुनीत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments: