Breaking












Jan 5, 2023

ट्रक ने महिला क्लर्क को ठोकर मारने के बाद तीन किलोमीटर तक घसीटा, ट्रक में आग लगने से मौत

बांदा में बुधवार देर रात हुई एक दुर्घटना में दिल्ली के कंझावला जैसी घटना की पुनरावृत्ति हो गई। यहां स्कूटी सवार कृषि विश्वविद्यालय में क्लर्क पद पर नियुक्त महिला को डंपर ने टक्कर मार दी। महिला अपने वाहन समेत डंपर में फंस गई और करीब तीन किलोमीटर तक रगड़ती हुई चली गई।

आगे जाकर डंपर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई। चालक तो कूद कर भाग गया, लेकिन महिला की जलकर मौत हो गई। गुस्साए छात्रों ने बांदा-चिल्ला मार्ग पर जाम लगा दिया। वाहनों में तोड़फोड़ की। पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया।

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बाईपास की है। कृषि विश्वविद्यालय में बाबू के पद पर तैनात श्रीमती पुष्पा सिंह (32) पत्नी स्व. रंजीत कुमार सिंह सब्जी खरीदकर मवई बुजुर्ग चौराहा जा रही थीं। विश्वविद्यालय के गेट के पीछे एक तेज रफ्तार डंपर ने उनको टक्कर मार दी। पुष्पा स्कूटी समेत ट्रक में फंस गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया 


(चित्र संकेतात्मक)

No comments: