Breaking












Jan 21, 2023

परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने योग द्वारा स्वस्थ रहने का दिया संदेश, सामूहिक योग कर बनाया विश्व कीर्तिमान

 परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने योग द्वारा स्वस्थ रहने का दिया संदेश, सामूहिक योग कर बनाया विश्व कीर्तिमान

जरवल रोड, (बहराइच) जनपद बहराइच में तीन दिवसीय G20 योगासन रिकार्ड आयोजन के तहत शुक्रवार को जरवल कैसरगंज तथा फखरपुर विकास खण्ड में योगासना बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड काउंसिल के तत्वाधान में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत योगासन का विश्व रिकार्ड कायम किया। जरवल के उच्च प्राथमिक विद्यालय अटवा, तप्पेसिपाह, आदमपुर और प्राथमिक विद्यालय घाघराघाट में योगासना बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स काउंसिल के सीईओ आचार्य यश पराशर तथा बीईओ जरवल संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में योगासना बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल की टीम द्वारा इस कीर्तिमान की रिकार्डिंग की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वाईबीडब्लूआरसी टीम ने बताया कि ऑब्जर्वर्स की टीम ने बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा किये गए अलग-अलग आसनों के कीर्तिमान को रिकार्ड किया।

 प्राथमिक विद्यालय घाघराघाट में 408 उच्च प्राथमिक विद्यालय अटवा में 302, उच्च प्राथमिक तप्पेसिपाह 302 उच्च प्राथमिक विद्यालय आदमपुर में 200 छात्रों ने तीन मिनट से ज्यादा का समय निकालते हुए सामूहिक रूप से योग का प्रदर्शन किया। बीईओ जरवल श्री सिंह ने बताया कि छात्रों ने सामूहिक व एकल श्रेणी में धनुरासन व सिकंदरासन किया। कल दिनांक 22 को केडीसी सभागार में जिलाधिकारी बहराइच व गणमान्य अतिथियो की मौजूदगी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित होंगे। इस अवसर पर जरवल रोड थाना प्रभारी राजेश सिंह, प्रधानाध्यापिका सन्नो श्रीवास्तव, रीता सिंह, सुरेश सरोज, प्रशांत श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार, आशीष कुमार, शमसा क़मर, आकांक्षा सिंह, दीपाली गुप्ता, अमित बैसला समेत योग प्रभारी राहुल वर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।।

No comments: