Breaking





Jan 10, 2023

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कराने का ₹21,000/- इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिये थे।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली तरबगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0- 438/2022, धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि0 से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त कालीचन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने सहयोगियों से मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी तरीके से जमीन बैनामा करवाया था। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना को0तरबगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।  जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रू0 21,000/- का पुरस्कार घोषित किया था।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. कालीचन्द पुत्र पुरई निवासी रायपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0- 438/2022, धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि0 थाना कोतवाली तरबगंज जनपद गोण्डा।

गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. अति0प्र0नि0 अशोक सिंह मय टीम।
रिपोर्ट-मुन्नू सिंह

No comments: