Dec 27, 2022

मारपीट मामले में दो नामजद के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

मारपीट मामले में दो नामजद के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत सुज्जापुरवा डेहरास निवासी  राम मूरत सिंह पुत्र धौताल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विगत 16 दिसम्बर 2022 को सुज्जापुरवा स्थित अपने हाता पर बैठा था कि तभी विपक्षी वहाँ पर आकर भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए धक्का देने लगे।उसी समय पीड़ित का नाती राहुल सिंह पुत्र अरविंद सिंह ने आकर बीच बचाव कराने की कोशिश किया तो विपक्षीगण उसे भी जान से मारने की धमकी देते हुए मारने पीटने लगे।पीड़ित का आरोप है कि विपक्षीगण आये दिन धमकिया दिया करते है।पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर अखिलेश सिंह व सुरेश सिंह पुत्रगण प्रदीप सिंह के खिलाफ मु0अ0सं0 418/2022 की धारा 323/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
      इस बावत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद के खिलाफ मारपीट की विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक दीवानचंद रावत को सौंप दी गयी है।

No comments: