आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत रेक्सडिया निवासी महिला पार्वती यादव पत्नी भोले यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सोमवार के दिन तकरीबन दो बजे छप्पर गिराने के विवाद को लेकर घर चढ़कर आये तथा भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए लाठी डण्डा से मारने लगे।हल्ला गुहार सुनकर पीड़िता की ननद अंजनी पुत्री तिलकराम यादव ने पहुंचकर बीच बचाव कराने की कोशिश किया तो विपक्षीगण उसे भी मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर नान्हू यादव पुत्र गुल्ले यादव, लालचन्द यादव व सोनू यादव पुत्रगण नान्हू यादव तथा सन्दीप यादव पुत्र ठाकुर यादव के खिलाफ मु0अ0सं0 419/2022 की धारा 323/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर चार नामजद के खिलाफ मारपीट की विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक दिनेश रॉय को सौंप दी गयी है।
No comments:
Post a Comment