लखनऊ के रायबरेली रोड स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान की आकस्मिक चिकित्सा भवन से से नेटवर्किंग स्विच चोरी हो गए। चोरी किए गए स्विच की कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है। पीजीआई पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। लखनऊ के हजरतगंज के कसमंडा हाउस निवासी सौरभ पाल ने पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
सौरभ पाल ने निजी टेक्नोलॉजी कंपनी की ओर से पीजीआई में सर्वर सेटअप का काम पूरा किया है। सौरभ के मुताबिक बीते 18 दिसंबर को फोन पर सूचना मिली कि इमरजेंसी बिल्डिंग में सर्वर रूम के ताले टूटे हुए मिले हैं। जिसके बाद सौरभ इमरजेंसी बिल्डिंग पहुंचे। बिल्डिंग के अंदर सर्वर रूम का ताला तोड़कर रैक में लगे CISCO कंपनी के स्विच गायब मिले। जिनकी कीमत लाखों में है।
सौरभ के मुताबिक इस घटना को वही अंजाम दे सकता है जिसे नेटवर्किंग के बारे में अच्छी जानकारी हो। क्योंकि वही स्विच चोरी किए गए हैं जो बंद हो या जिनमे नेटवर्क बंद हो। उन्होंने नेटवर्क मैनेज करने वाले
हर्ष और आकाश पर भी संदेह जताया है। सौरभ ने बताया कि पीजीआई संस्थान के कुछ ब्लॉक के सर्वर रूम में अभी भी पीजीआई के ताले लगे हैं।
No comments:
Post a Comment