Dec 26, 2022

खाटू श्याम जी की पदयात्रा का हुआ भव्य स्वागत खाटू श्याम जी की निशान यात्रा का दर्शन करते हुए भक्त गण

 


कैसरगंज बहराइच /-जनपद बहराइच के रुपईडीहा क्षेत्र से खाटू श्याम जी की निसान यात्रा के साथ पैदल चलकर खाटू धाम राजस्थान जा रहे बाबा के भक्तो का कैसरगंज नगर अगमन पर श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत सत्कार।खाटू श्याम जी की निशान यात्रा रविवार को दोपहर 2 बजे कैसरगंज के बरखुरद्वारापुर मैरिज लान पहुँची जहाँ पर श्याम बाबा के अंनय भक्त कैसरगंज निवासी राहुल गुप्ता, रितेश श्रीवास्तव,पंकज गुप्ता,गब्बर गुप्ता, मनोज यादव संजू बाबा ने यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का स्वागत अभिनंदन किया और नाश्ता भोजन करवाया और यात्रा शाम को जरवल नगर के मोहल्ला अग्रवाल पहुँची जरवल सचिन गर्ग अग्रवाल ने यात्रा मे सामिल सभी श्रद्धालुओं का स्वागत अभिनंदन किया।रात्रि विश्राम मे अग्रवाल कैंपस मे मध्य रात्रि तक बाबा के भजन कीर्तन का आयोजन हुआ।जिसमे नगर के तमाम भक्तो ने बाबा के दर्शन व पूजन किया।सोमवार सुबह खाटू श्याम जी के लिए यात्रियों को विदा किया गया। यात्रा पुन जरवल से चलती हुई नेशनल हाईवे लखनऊ की तरफ रवाना हुई। खाटू श्याम जी के निशान यात्रा का नेतृत्व करते हुए खाटू श्याम जी के अनन्य भक्त श्याम जी अग्रवाल ने बताया कि वह बाबा खाटू श्याम जी के 50भक्तों के साथ बहराइच की तलहटी में बसे रुपईडीहा से पदयात्रा निकालकर राजस्थान के बाबा खाटू श्याम धाम तब जाएंगे उनकी इस यात्रा का मकसद बाबा खाटू श्याम जी के प्रसार प्रचार से है।श्री श्याम जी ने बताया करोना काल में जिस प्रकार बाबा श्याम ने हम सब की मदद की है।और इस महामारी से बचाए रखा है बाबा श्याम से यही प्रार्थना है कि आने वाले समय मे कोरोना जैसी महामारी पुनः इस  देशवासियों और हम सबकी रक्षा करें इस यात्रा से बाबा श्याम के दरबार मे दर्शन कर यही कामना करूंगा।यात्रा का परसा गाँव की पूर्व प्रधान  बृजेश चौधरी की पत्नी के बाबा खाटू श्याम का दर्शन व पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया जरवल नगर के तमाम भक्त पैदल यात्रा के साथ सामिल रहे।पूरे यात्रा मार्ग पर जगह जगह पर तमाम भक्तो ने यात्रा का स्वागत किया।




No comments: