आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत आटा रोहनीपुरवा में सोमवार की रात को 35 वर्षीय एक व्यक्ति की फंदे से लटक कर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। जिससे परिजनों में चीख पुकार मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक के भाई धर्मराज सिंह पुत्र देशराज सिंह ने पुलिस को इसकी तहरीर देते हुए अवगत कराया है कि उसके छोटे भाई सत्येंद्र सिंह ने अपने ही कमरे का अन्दर से ताला बन्द कर लिया। छत की कुन्डी में फंदे से लटक गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। इस बाबत इंस्पेक्टर संतोष सरोज का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और विधिक कार्रवाई करते हुए पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment