Breaking





Dec 21, 2022

किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुलझायें अधिकारी - सीडीओ



गोंडा-21 दिसम्बर, 2022माह के तीसरे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में “किसान दिवस बैठक”* का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा की गई। बैठक में कई कृषक प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर अपनी समस्याओं और सुझावों को अधिकारियों के समक्ष रखा। बैठक में पिछले माह आयोजित हुई किसान दिवस बैठक में किसानों द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया ,इसके बाद सीडीओ ने बैठक में उपस्थित कृषकों की सभी समस्याओं और सुझावों को गम्भीरता से बारी-बारी सुना। इस पर सीडीओ ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अगली बैठक से पहले हर हाल में समस्याओं का निस्तारण कर लिया जाए। किसानों ने गन्ना खरीद, धान खरीद, फसल बीमा योजना, केसीसी, मशीन खरीद आदि को लेकर अपनी समस्या और सुझाव बतायें, जिस पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा उनको जानकारी देकर संतुष्ट किया गया।
सीडीओ ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से अपने अपने विभागों की योजनाओं के बारें में विस्तार से किसानों को बताने को कहा। सीडीओ ने कहा कि किसान हमारे जीवन व समाज का सबसे अहम हिस्सा है। देश तभी तरक्की करेगा जब किसान तरक्की करेगा, इसलिए सभी अधिकारी किसानों की समस्याओं को पूरी गम्भीरता से सुनें और उसका तत्काल निस्तारण करायें। किसानों को पूरी तरह से संतुष्ट किया जाये। सभी पात्र किसान भाइयों को योजनाओं का समय से लाभ दिया जाये।
बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, डिप्टी आरएमओ, सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: