Dec 23, 2022

शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही


गोंडा-पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-08 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
01 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना खरगूपुर पुलिस ने 01 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
01. थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. श्रीमती राधा पत्नी स्व0 बनवारी सोनकर निवासिनी धोबियनपुरवा दत्तनगर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 949/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
02. थाना परसपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01.  राम केवल पुत्र राम किशुन नि0 ग्राम खरिकवा चरसड़ी थाना परसपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 409/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
03. थाना धानेपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01.  राकेश कुमार पुत्र स्व0 गंगाराम नि0 सीरबनकट थाना धानेपुर जनपद गोण़्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 325/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
04. थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01.  सुनील सिंहS/O श्याम नरायन राना R/O सुखवापुर मौजा बल्लीपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 548/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
05. थाना मनकापुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01.  सुरेश पुत्र स्व0 रामतीरथ निवासी ग्राम बगघरवा मौजा सतिया मनकापुर थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 586/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
06. थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01.  नकछेद पुत्र जग्गू निवासी ग्राम करौंदी थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 05 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 578/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
07. थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. श्याम किशोर पुत्र नन्हेलाल निवासी मलौना थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 568/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
08. थाना कौडिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. ओमप्रकाश पुत्र अम्बर प्रसाद पता ग्राम ककरहवा सरैयामाफी थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 3320/22, 02. खरचू पुत्र शीतल निवासी पाठक पुरवा H/O कटुवानाला थाना कौडिया जिला गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 333/22,  धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

No comments: