Jan 17, 2026

घने कोहरे में टकराईं चार गाड़िया, चालक गंभीर

मैनपुरी - घने कोहरे के कारण सड़क हादसा हो गया,
रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई।
बस से टकराने के बाद कैंटर भी लड़ गया, उसके बाद कैंटर के पीछे से इको स्पोर्ट कार भी टकरा गई।
चार वाहनों के आपस में टकराने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, हादसे में रोडवेज बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया,घायल चालक को इलाज हेतु सीएचसी पहुंचाया गया। घटना कुरावली के जीटी रोड बरौलिया मोड़ की बताई जा रही है।

No comments: