Dec 27, 2022

अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक शहीद सुनील तिवारी की प्रतिमा हुई ध्वस्त

अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक शहीद सुनील तिवारी की प्रतिमा हुई ध्वस्त

आर के मिश्रा 
गोण्डा।। जनपद गोण्डा के लखनऊ हाईवे पर बालपुर बाजार में तेज रफ्तार मोरंग लदे ट्रक के अचानक अनियंत्रित होकर पलट जाने से शहीद सुनील तिवारी की प्रतिमा ध्वस्त हो गई। पशु अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गया।स्थानियजनों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद ट्रक की केबिन तोड़फोड़कर एवं कटरमशीन से काटकर उसमे फंसे खलासी को निकाला गया।
बताते चलें कि थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के लखनऊ हाईवे पर बालपुर बाजार में आज तेज रफ्तार मोरंग लदी ट्रक के अचानक अनियंत्रित होकर पलट जाने से बड़ी जनहानि होने से तो बच गयी पर शहीद सुनील तिवारी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होकर ध्वस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उक्त ट्रक की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि शहीद की प्रतिमा के साथ साथ पशु चिकित्सालय का भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया। देखते ही दुर्घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया। क्षतिग्रस्त ट्रक की केबिन में फंसे खलासी को काफी प्रयास के उपरांत बाहर निकालने में सफलता मिल पाई। वहीं चालक ट्रक से कूदकर भागकर गया। 
स्थानियजनों का कहना है कि बालपुर से तुलसीपुर बलरामपुर को जानेवाली रोडवेज बस को गलत ढंग से ओवरटेक समय यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही बालपुर पुलिस चौकी प्रभारी विनय कुमार पाण्डेय पुलिसबल समेत मौके पर पहुँचे और भीड़ को नियंत्रित कर जेसीबी मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटवाया तथा घायल खलासी को एम्बुलेंस के जरिये उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भिजवाया।

No comments: