Dec 14, 2022

लीड बैंक द्वारा आरसेटी में आयोजित किया गया वृहद ऋण मेला ऋण मेले में 74.42 करोड़ रूपये किया गया ऋण वितरण



बहराइच । राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, मुख्य सचिव एवं जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के अग्रणी बैंक द्वारा मंगलवार को ग्राम टेंडवा बसंतापुर स्थित आरसेटी परिसर में वृहद ऋण मेला का आयोजन किया गया। ऋण मेले में जनपद के अग्रणी बैंक इंडियन बैंक द्वारा कृषि, एमएसएमई व सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं एवं अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में कुल 19.4 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया। इसके अलावा ग्रामीण आर्यावर्त बैंक द्वारा रु. 15.90 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा, द्वारा रु. 11.16 करोड़ आर्यावर्त ग्रामीण बैंक (आर. ओ. भिनगा ) द्वारा रु. 8.70 करोड़ एवं भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रु. 4.19 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। जनपद के अन्य बैंकों के समायोजित प्रयास से सम्पन्न वृहद ऋण मेले में पूरे जनपद में कुल 74.42 करोड़ रूपये ऋण का वितरण किया गया।  ऋण मेले में मुख्य अतिथि अंचल प्रमुख, इंडियन बैंक, रविन्द्र सिंह ने विभिन्न बैंकों से आए शाखा प्रबंधकों एवं ग्राहकों, लाभार्थियों को संबोधित करते उन्हे बढ़ चढ़ कर व्यवसाय करने हेतु प्रेरित किया जिससे कि उनकी उन्नति के साथ साथ प्रदेश के सीडी रेशीओ में भी अपेक्षित सुधार लाया जा सकें। जनपद बहराइच का सितंबर छमाही तक का ऋण जमानुपात 75.04ः है जो कि प्रदेश में तृतीय स्थान पर है।

ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

No comments: