Dec 15, 2022

पतली कमरिया पर डांस करने वाली 4 महिला सिपाही लाइन हाजिर

अयोध्या - श्रीराम जन्मभूमि पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात रहीं चार महिला सिपाहियों को पतली कमरिया पर थिरकना बहुत मंहगा पड़ गया,ये गाना गाते हुए सिपाहियों के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि महिला सिपाहियों के द्वारा  पतली कामरिया तोरी पर रील बनाया गया था और महिला सिपाहियों का यह वीडियो शोसल मीडिया पर खूब वायराल हुआ।
वीडियो वायरल होने पर एस एस पी मुनिराज ने महिला सिपाहियों को किया लाईन हाजिर कर दिया। अब सवाल यह उठता है  कि ऐसे मामलो में अक्सर कार्यवाही होती रहती है फिर भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं।

No comments: