Dec 15, 2022

बस्ती में 4.43 करोड़ से पहला एफएसटीपी बनकर तैयार

बस्ती । का पहला एफएसटीपी यानी फेकल स्टज ट्रीटमेंट प्लांट 4 करोड़ 43 लाख की लागत से बनकर तैयार हो गया है। चांदमारी के पास बने इस एफएसटीपी का जल्द ही उद्घाटन होगा। नगर पालिका क्षेत्र में बन रहे इस एफएसटीपी के माध्यम से शौचालयों से निकलने वाले अपशिष्ट का निस्तारण किया जाएगा। अपशिष्ट को फिल्टर कर जो खाद तैयार होगी, उसे किसान खेतों में प्रयोग कर सकेंगे और पानी से सिंचाई कर फसलें लहलहाएंगे।    

          अभी तक नगर पालिका के बहुत ही पुराने संसाधनों के जरिए निजी व सार्वजनिक शौचालयों से गंदगी निकाल कर शहर से दूर वीरान जगहों व नदियों के किनारे अपशिष्ट का निस्तारण किया जाता रहा है। इससे जहां वायु प्रदूषण होता है। इस क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों के बीमारी की चपेट में भी आने की आशंका बनी रहती है। लेकिन इस एफएसटीपी के बनने से यह समस्या दूर हो जाएगी।    

सौर ऊर्जा से किया जाएगा संचालन
उच्च तकनीक से बने इस एफएसटीपी का संचालन पूरी तरह सौर ऊर्जा से किया जाएगा। इसके लिए यहां कई सोलर पैनल शीघ्र लगाए जाएंगे। परिसर में एक छोटा पार्क भी बनेगा। जिसमें लगे फूल पौधे की सिंचाई भी शौचालयों से निकले अपशिष्ट का ट्रीटमेंट कर किया जाएगा।   

जल्द ही एफएसटीपी होगी चालू
जल निगम के अवर अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि एफएसटीपी का सिविल वर्क पूरा कर लिया गया है, मकैनिकल वर्क थोड़ा बचा है। जिसमें सोलर पैनल सहित अन्य कार्य है। यह कार्य पूरा होने के साथ जल्द ही एफएसटीपी को चालू कर दिया जाएगा।    


          रुधौली बस्ती से अजय  पांडे की रिपोर्ट

No comments: