अभी तक नगर पालिका के बहुत ही पुराने संसाधनों के जरिए निजी व सार्वजनिक शौचालयों से गंदगी निकाल कर शहर से दूर वीरान जगहों व नदियों के किनारे अपशिष्ट का निस्तारण किया जाता रहा है। इससे जहां वायु प्रदूषण होता है। इस क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों के बीमारी की चपेट में भी आने की आशंका बनी रहती है। लेकिन इस एफएसटीपी के बनने से यह समस्या दूर हो जाएगी।
सौर ऊर्जा से किया जाएगा संचालन
उच्च तकनीक से बने इस एफएसटीपी का संचालन पूरी तरह सौर ऊर्जा से किया जाएगा। इसके लिए यहां कई सोलर पैनल शीघ्र लगाए जाएंगे। परिसर में एक छोटा पार्क भी बनेगा। जिसमें लगे फूल पौधे की सिंचाई भी शौचालयों से निकले अपशिष्ट का ट्रीटमेंट कर किया जाएगा।
जल्द ही एफएसटीपी होगी चालू
जल निगम के अवर अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि एफएसटीपी का सिविल वर्क पूरा कर लिया गया है, मकैनिकल वर्क थोड़ा बचा है। जिसमें सोलर पैनल सहित अन्य कार्य है। यह कार्य पूरा होने के साथ जल्द ही एफएसटीपी को चालू कर दिया जाएगा।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment