हादसे की सूचना पाकर कुछ ही देर में परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने बगैर पोस्टमार्टम कराए बालिका के शव को परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पिलखाएं गांव निवासी चंदन कुमार आज शनिवार को दिन में अपनी 5 वर्षीय बेटी आकांक्षा को बाइक पर बैठाकर किसी कार्य से जा रहे थे।
बाइक से गिरकर दूर गिरी, आईं गंभीर चोटें
अभी वह नगर थाना क्षेत्र के बस्ती फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बसहवा ओवरब्रिज पर पहुंचे ही थे कि तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक के डिवाइडर से टकराने के कारण उस पर पीछे बैठी बालिका छिटककर दूर जा गिरी। बाइक से गिरने के कारण आई गंभीर चोटों के चलते उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
बिना पोस्टमॉर्टम के परिजनों को सौंपा शव
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लिया। बालिका के पिता को हादसे में हल्की चोटें आई हैं। एसआई शशि शेखर सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लिया गया, कुछ देर बाद बालिका के परिजन भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बालिका के शव का पोस्टमार्टम न कराने का आग्रह किया।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment