डीएम प्रियंका निरंजन ने मामलों की सुनवाई करते हुए गम्भीर प्रकृति के शिकायतों को आज ही निस्तारण करने के लिए अलग-अलग टीम भेजने का निर्देश दिया। सभी लेखपालों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में सभी अवैध अतिक्रमण की सूची प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी अस्थाई अवैध अतिक्रमण हटवाने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए हैं।
सभी लेखपाल और कानूनगो इसका पालन करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस के मामलों के निस्तारण में सक्रियता बरते। उन्होंने कहा कि मामलों का निस्तारण नहीं किया गया तो 393 मामले सोमवार तक डिफॉल्टर हो जाएंगे। इसलिए इसके निस्तारण के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
तहसील दिवस के समापन अवसर पर सभी अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाया। कहा कि विश्व शौचालय दिवस पर यह शपथ लें कि स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। कहा कि सभी अधिकारी वर्ष में 100 घण्टे स्वयं साफ, सफाई करेंगे, 100 लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि घर एवं कार्यालय के आसपास स्वच्छता रखने से हम बीमारियों से दूर रह सकते हैं।
यह लोग रहे मौजूद
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसपी आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम शैलेश दुबे ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. आरपी मिश्रा, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, उप कृषि निदेशक अनिल कुमार, तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment