Oct 8, 2022

डीएम पहुंचे गांव देखी जल भराव की स्थिति,दिए कड़े निर्देश

गोण्डा - विगत दिनों लगातार दो दिन हुई झमाझम बारिश से जिले के कई गांवों में जल भराव से लोगो का घर से निकलना दुभर हो गया है। शनिवार को जिलाधिकारी डा.उज्जवल कुमार ने कुछ गांवों का निरीक्षण कर हालत का जायजा लिया। डीएम ने शनिवार को तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम गोपाल बाग, कुरासी, गौनरिया, भोलाजोत, खरगूपुर आदि ग्रामों में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण कर जलभराव से परेशान ग्रामीणों को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिया।

No comments: