Oct 22, 2022

चलते-चलते अचानक आग का गोला बन गई कार, पुलिस ने पीछा कर बचाई चार की जान

सिद्धार्थनगर । में सड़क पर चलते-चलते अचानक एक कार आग का गोला बन गई। थोड़ी देर पहले ही पुलिस ने कार में आग की लपटों को देखकर उसे रोकने की कोशिश की थी लेकिन इससे अनजान कार में सवार चार लोग बढ़ते चले जा रहे थे। पुलिस ने पीछा कर उनकी जान बचा ली।

मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर के शिवनगर डिडई थाना क्षेत्र के तिलौली में शुक्रवार की रात एक चलती कार में लगी आग को देख कर पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन कार सवार रुके नहीं।  

          पुलिस ने पांच सौ मीटर पीछा कर उन्हें रोक कर बाहर निकाला। कुछ ही देर में कार धू-धू कर जल गई।इंस्पेक्टर दिनेश यादव और हेड कांस्टेबल उपेंद्र प्रजापति वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार के नीचे इंजन में नीचे की ओर आग लगी दिखाई दी जिसे कार में सवार लोग देख नहीं पाए थे।  

इंस्पेक्टर दिनेश यादव ने हाथ देकर ड्राइव कर रहे शख्‍स को कार रोकने का इशारा किया लेकिन उसने उन्‍हें नजर अंदाज कर दिया और आगे बढ़ गया। इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू किया। करीब पांच सौ मीटर दूर पीछा कर कार को ओवरटेक कर सवारों से जल्दी से कार से बाहर निकलने के लिए शोर मचाया। सवारों को तब जाकर पुलिस की बात समझ में आई और वे कार से बाहर आए।  
 
कार सवार चार लोग रमजान, संजय पुत्र भोला प्रसाद, संतोष पुत्र सुरेश और जितेंद्र पुत्र संतराम निवासी खरिका दुबे जैसे ही कार से बाहर निकले कार धू-धू कर जलने लगी। पुलिस की तत्परता ही थी कि कार सवारों की जान बच गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया जिसने पहुंच कर आग पर काबू पाया।   

           रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: