जिला अभिहित अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि रोडवेज से गैर जनपद से खोआ लाए जाने की सूचना पर शुक्रवार सुबह खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह को लगाया गया था। सुबह छह बजे जब वह वहां पहुंचे तो देखा कि सड़क के किनारे लावारिस हालत में 10 बोरी खोआ पड़ा हुआ है। इसका वजन लगभग 350 किलोग्राम है, जिसमें 110 किलो खोया और 210 किलो मिठाई थी। आस-पास पूछताछ के बाद इसे कार्यालय लाया गया है। देर शाम तक कोई इसका दावेदार नहीं आया था।
टीम ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील मिश्र के नेतृत्व में बल्ला स्वीट से खोया व लड्डू, चना बर्फी, रोडवेज से बेसन लड्डू, सुपर मार्ट से चिप्स व मखाना का नमूना लिया। सभी खाद्य पदार्थों को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। प्रवर्तन दल ने गांधीनगर, रोडवेज, दक्षिण दरवाजा, मनहनडीह की दुकानों पर सैम्पलिंग किया गया।
जिला अभिहित अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार से फूड सेफ्टी ऑन व्हील वाहन की तैनाती जिले में की गई है। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विभिन्न बाजारों में यह वाहन मूविंग में रहेगा। कोई भी व्यक्ति किसी खाद्य पदार्थ की सर्विलांस जांच निशुल्क करा सकता है। शुक्रवार को दिनेश चौधरी, 22 को मुकेश श्रीवास्तव, 28 को भानु प्रताप सिंह, 29 को धनंजय सिंह व 31 अक्टूबर को गीता त्रिपाठी खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment