बहराइच। घर के सामने खड़ी बुलेट गाड़ी को चोर उठा ले गए थे। जो-चार दिन बाद बलरामपुर में मिली। गौरतलब हो कि थाना बौण्डी अन्तर्गत नयापुरवा के मूल निवासी निवासी सुनील सिंह पुत्र दिनेश प्रताप सिंह शहर के कोतवाली देहात अन्तर्गत रायपुर राजा में मकान बनाकर रहते है। बीते बुधवार सायं 6ः30 बजे वह अपना काम निपटाकर घर पहुंचे व अपनी बुलेट गाड़ी यूपी 40 डब्लू 6111 घर के बाहर खड़ी कर घर में चले गए थे। 9 बजे के आसपास वह गाड़ी घर के अंदर करने के लिए बाहर निकले तो उनकी गाड़ी नदारत मिली थी। पीडि़त ने काफी खोजबीन की थी। बावजूद इसके बुलेट का कोई पता नहीं चल सका। जिस पर पीडि़त ने घटना की तहरीर कोतवाली देहात में दी थी। जिस पर पुलिस ने मुअसं. 601/22 धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। चौथे दिन बलरामपुर जनपद में गाड़ी बरामद की गयी है। चोर गाड़ी को बलरामपुर के रास्ते नेपाल जाने की फिराक में थे। पर पुलिस की चेकिंग देखकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि गाड़ी बरामदगी की सूचना बलरामपुर से प्राप्त हुई है।


No comments:
Post a Comment