Oct 28, 2022

चोरों ने गृह स्वामी के कमरे के दरवाजे पर रस्सी बांध कर कर ली बड़ी चोरी


परसपुर/गोण्डा - घर में सो रहे मकान मालिक के कमरे के दरवाजे में बाहर से रस्सी  बांधकर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। मामला परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुख्खा पुरवा गजसिंहपुर से जुड़ा है। जिसमें   संजय तिवारी पुत्र स्वर्गीय जवाहरलाल तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि बीते 27 अक्टूबर 2022 रात में अज्ञात चोर घर में घुस गए जिस कमरे सो रहा था उस कमरे के दरवाजे पर रस्सी बांधकर दूसरे कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसने सोने की लॉकेट कान का झुमका सोने का बिछिया आदि चोरों द्वारा उड़ा लिया गया 32 तथा ₹32000 नगद चोरी कर लिए। पीड़ित ने तहरीर देकर करवाई की मांग की है।

No comments: