Oct 21, 2022

एनएसएस के स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने हेतु आमजन को किया जागरूक

एनएसएस के स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने हेतु आमजन को किया जागरूक

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को मिशन स्वच्छ भारत के अन्तर्गत प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से बच्चों ने जन जागरूकता रैली निकाली। और परसपुर कस्बा के राजा भगवती प्रसाद इंटर कालेज परिसर में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने पहुंचकर साफ सफाई किया। स्वयं सेवकों ने बृहद स्तर पर सिंगल यूज्ड प्लास्टिक एकत्रीकरण किया। और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर बीना सिंह, राजा भगवती प्रसाद इंटर कालेज के प्रबंधक कुंवर विजय बहादुर सिंह उर्फ बच्चा साहब, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रमाधिकारी डॉक्टर सीमा तिवारी व डॉक्टर अरुण प्रताप सिंह, डॉक्टर शिव प्रकाश सिंह डॉक्टर अजीत सिंह, डॉक्टर दयाशंकर मिश्र, डॉक्टर ज्योति वाला पाण्डेय, सची सिंह, विक्रान्त सिंह, राजीव शुक्ला आदि शामिल रहे हैं। इस दौरान महाविद्यालय की नैंसी सिंह, प्रीति मौर्या, बिनी सोनी, अंकिता, आकांक्षा, रजनी, पल्लवी कौशल, रिचा पाण्डेय, मोनी विश्वकर्मा, कोमल सोनी, रजनी तिवारी, दीक्षा सिंह, कोमल सिंह एवम गुलशन गोस्वामी, सुहैल हाशमी, आनंद सोनी, अखिलेश प्रताप सिंह व आयुष सिंह आदि प्रतिभागी छात्र छात्राएं शामिल रही हैं।

No comments: