Oct 21, 2022

एनसीसी प्रवेश में छात्रों ने परीक्षण अधिकारी पर लगाया भारी अनियमितता का आरोप,वीडियो हुआ वायरल

एनसीसी प्रवेश में छात्रों ने परीक्षण अधिकारी पर लगाया भारी अनियमितता का आरोप,वीडियो हुआ वायरल

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। नगर स्थित तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज के कक्षा 11 के छात्रों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजा है। और कहा है कि छात्रों ने एनसीसी ज्वाइन करने के लिए आवेदन किया था। किंतु एनसीसी के परीक्षण अधिकारी के उदासीन पूर्ण रवैया व्यवहार एवम अनियमितता के चलते कुछ बच्चों को एनसीसी में प्रवेश नहीं मिल पाया। वंचित बच्चों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर इसकी शिकायत की है। बच्चों ने परीक्षण अधिकारी पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। और कहा है कि प्रार्थी फिटनेस परीक्षण में उत्तीर्ण होने के लायक थे। बच्चों के साथ भेदभाव व दुर्व्यवहार किया गया। जिससे हैरान व परेशान होकर छात्रों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर शिकायत किया है। इसी मामले में शोसेल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एनसीसी टीचर से बच्चो ने जब इस विषय पर वार्ता किया, तो टीचर ने अभद्रतापूर्ण भाषा शैली एवम मनमानी तरीके, क्रोध से छात्रों से बातचीत किया। बच्चों को धमकी देते हुए कहा कि जिसे जो करना हो कर लो। चाहे जहां शिकायत करो। उसने बच्चों का नामांकन अपने मर्जी से किया है। वह जिसे चाहेंगे एनसीसी में उनकी ज्वाईनिंग करेंगे। वार्ता करते समय किसी छात्र ने इसका वीडियो बना लिया। जो क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है।

No comments: