शिकायतों के बावजूद घटिया सामग्री और मानक विहीन कार्य जारी
बहराइच/कैसरगंज नगर पंचायत में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और घटिया सामग्री का उपयोग लगातार जारी है। वार्ड नंबर 6 राजा नौगइयाँ में नाला निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री के इस्तेमाल को लेकर बार-बार शिकायतें मिल रही हैं। यह स्थिति विकास कार्यों में बाधा बन रही है।इस संबंध में 9 दिसंबर 2025 को उपजिलाधिकारी कैसरगंज, अवर अभियंता और अधिशाषी अधिकारी ने जांच की थी। जांच में घटिया निर्माण की अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद केवल निर्देश जारी किए गए। हालांकि, ठेकेदार द्वारा इन निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए घटिया सामग्री का उपयोग जारी रखा गया।वार्ड सदस्य रोहित मौर्य ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष के करीबी ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार, घटिया सामग्री और खराब गुणवत्ता को लेकर लगातार शिकायतों के बावजूद प्रशासन मौन है। उन्होंने उच्च अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र देकर इस मामले से अवगत कराया है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, केवल कागजी खानापूर्ति की जा रही है।
मौर्य ने विशेष रूप से बताया कि वार्ड नंबर 6 के दर्जिन पुरवा में चल रहे नाला निर्माण में बेस बनाने के लिए पत्थर (जेसबी) का उपयोग होना चाहिए, लेकिन इसके बजाय पुराने पीले ईंटों का बार-बार इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, नाले में डाली जा रही सरिया भी मानक के अनुरूप नहीं है।
इस मामले पर कैसरगंज के उपजिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जांच प्रक्रिया जारी है। पीडब्ल्यूडी मे चेकिंग के लिए गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि रिपोर्ट आने के बाद ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सिंह ने यह भी कहा कि नाले को दोबारा तोड़कर बनाया जाएगा और ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश दिए गए हैं।



No comments:
Post a Comment