Breaking





Oct 13, 2022

गोण्डा पुलिस ने जनता को दिया धन्यवाद

गोण्डा - अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा चलाए गए 07 दिवसीय ट्विटर पोल वोटिंग/फीडबैक में जनपद गोण्डा की कार्यशैली की सराहना हेतु गोण्डा पुलिस ने जनता को धन्यवाद दिया है। 
 अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा पब्लिक अप्रूवल रेटिंग दिनांक 01.10.2022 से दिनांक 07.10.2022 तक चलाए गए 07 दिवसीय वोटिंग/फीडबैक ( जनसुनवाई, आईजीआरएस, ट्वीट पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण,  पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन फीडबैक, एफआईआर पंजीकरण व डायल 112 की फीड़बैक) के संबंध में जनपद गोण्डा की वोटिंग कराई गई थी जिसमे माह सितम्बर में 63.57 प्रतिशत वोटिंग/फीड़बैक प्राप्त हुआ। जनपद वासियों ने डायरेक्ट पोल के माध्यम से अधिक से अधिक वोंटिग कर जनपदीय पुलिस की कार्यशैली की सराहना की गयी।
  जिले के लोगो द्वारा की गई वोटिंग/फीडबैक के लिए गोंडा पुलिस की ओर से सभी जनपद वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। 

No comments: