Breaking












Oct 31, 2022

रुधौली में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती।

बस्ती जिले के रुधौली में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एसडीएम आनंद सिंह श्रीनेत ने कर्मचारियों को देश की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। इससे पहले सभी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्चन करके उन्हें नमन किया। इस मौके पर तहसीलदार केशरी नन्दन त्रिपाठी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष रामकृष्ण मिश्रा ने पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण का स्टाफ को शपथ दिलाई।   

          नगर पंचायत रुधौली में नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्चन किया। विकास खंड कार्यालय पर बीडीओ सुनील कुमार कौशल ने श्रद्धांजलि दी । बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद ने पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्चन किया। भाजपा द्वारा विभिन्न बूथों पर पटेल जी की जयन्ती मनाई गई ।   

रुधौली क्षेत्र के महेश प्रताप इंटर कालेज रुधौली, श्रीनेत पब्लिक इंटर कालेज बांसखोर कला, जीएस इन्टर कालेज अहिरौला सहित विभिन्न जगहों पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़री, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोहरा सहित विभिन्न विद्यालय पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई।   

            रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: