Breaking


Sep 2, 2022

करनैलगंज: शिक्षिका के पति ने की खुदकशी

करनैलगंज/ गोंडा - हलधरमऊ शिक्षाक्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल में पढ़ा रही शिक्षिका के पति ने खुदकुशी करके अपनी जीवन लीला समाप्त ली। घटना करनैलगंज नगर के मोहल्ला बालूगंज की है जहां पर झांसी जिले के मोहल्ला न्यू हरिजन बस्ती वार्ड संख्या 6 बबीना के रहने वाले कुलदीप जिनकी उम्र (44 वर्ष) जो मो. यूनुस पुत्र स्व. मो.उमर के मकान में किराए पर रह रहे थे । शुक्रवार को उन्होंने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया।घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये,और मामले की छानबीन में जुट गए। मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी रचना हलधरमऊ शिक्षा क्षेत्र  में सरकारी विद्यालय में अध्यापिका है। कुलदीप की मौत के बाद उनके दो बच्चे व पत्नी बिलख रही है और वह रो रो कर अचेत हो रहीं हैं। मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव को पीएम हेतु भेजवाया जा रहा है।

No comments: