Breaking





Sep 24, 2022

सड़ रहे स्वयं सहायता समूह के बनाए यूनीफार्म

बस्ती । जिला के गौर ब्लाक सभागार में रखा लाखों रुपए का यूनिफॉर्म सड़ रहा है। जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण स्वयं सहायता समूह की मेहनत पर पानी फिर रहा है। जिम्मेदारों का कहना है कि पिछले वित्तीय वर्ष में यूनिफॉर्म बनवाए गए थे। काफी वितरित हुए। आगामी वित्तीय वर्ष में पुनः वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।   

        बस्ती जनपद में गौर सबसे बड़ा ब्लॉक है। यहां 108 ग्राम पंचायतें हैं। 108 ग्राम पंचायतों में लगभग 157 समूह सक्रिय है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में प्रयोग होने वाले यूनिफॉर्म की बड़े पैमाने पर सिलाई हुई। कुछ समूहों ने तो यूनिफार्म विद्यालयों व अभिभावकों में बेच दिया लेकिन अधिकांश समूह की यूनिफार्म आज भी ब्लॉक सभागार में गट्ठरों में पड़े हुए हैं। एक वर्ष से भी अधिक का समय हो जाने के कारण यूनिफॉर्म में फफूंदी लग चुकी है। आए दिन सभागार में ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी बैठक करते हैं, लेकिन यूनिफॉर्म के गट्ठरों को देखकर आंख मूंद लेते हैं। इस बात को एडीओ आईएसबी गौर इंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि अभी नया आया हूं। उसके बारे में जानकारी करता हूं। बीडीओ गौर केदारनाथ कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।   

             रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: