Sep 25, 2022

स्‍कूटी हटाने को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़े में सड़क पर गिर गई गर्भवती, पेट में पल रहे तीन बच्‍चों की मौत

यूपी के फिरोजाबाद में स्‍कूटी हटाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े के दौरान एक गर्भवती गिर गईं। इससे उनके गर्भ में पल रहे तीन बच्‍चों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरजीवन नगर की कुशवाहा गली में दो दिन पहले पंकज कुमार अपनी पत्‍नी को लेकर डॉक्‍टर के यहां जा रहे थे। पत्‍नी छह महीने की गर्भवती थीं। डॉक्‍टर के यहां जाते वक्‍त रास्‍ते में खड़ी एक स्‍कूटी से उनकी स्‍कूटी टच हो गई। इसको लेकर पंकज का पड़ोसी से विवाद हो गया। आरोप है कि पड़ोसी स्‍कूटी को न हटाने की जिद पर अड़ गया। देखते ही देखते वहां मारपीट होने लगी। इसी दौरान गर्भवती सड़क पर गिर पड़ी। इससे उनकी हालत बिगड़ गई।    

          गर्भवती को तुरंत फिरोजाबाद के स्‍टेशन रोड स्थित एक अस्‍पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्‍टरों ने उन्‍हें आगरा रेफर कर दिया जहां अल्‍ट्रासाउंड से पता चला कि गर्भ के अंदर तीनों बच्‍चों की मौत हो चुकी है। इसके बाद ऑपरेशन करके तीनों बच्‍चों को निकाला गया। तीनों के शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।    

                रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: