बहराइच :02 किलो 500 ग्राम नाजायज चरस व चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात के साथ दो गिरफ्तार
अभियुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार
![]() |
पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अपराध एंव वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान मे अवैध कार्यो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा के निर्देशन मे थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा थाना को0 मुर्तिहा, उप निरीक्षक गजेंद्र पांडे का० हेमन्त कुमार वर्मा ,काo दुर्गेश पांडेय, काoमहीप शर्मा, काo प्रेम प्रकाश यादव, कोतवाली मुर्तिहा द्वारा हमराही गणों की मदद से घुमनाभारु मोड़ के पास एक मोटर साईकिल पर सवार 02 व्यक्तियों को 02 किलो 500 ग्राम नाजायज चरस किए गए सोने चाँदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया ।सरजू पुत्र दूलारे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पचासा थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी ,इतवारी पुत्र मैकू उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम छावनी दा0 गूढ थाना मोतीपुर
No comments:
Post a Comment