Jan 10, 2026

मकान निर्माण में लिंटर डालते वक्त हादसा, एक की मौत, एक घायल

बागपत - मकान निर्माण में लिंटर डालते समय बड़ा हादसा हो गया, लकड़ी की बल्ली टूटने से लिंटर नीचे गिर गया जिससे मकान मालिक के बेटे की दबकर मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं हादसे में 2 मवेशियों की भी मौत हो गई। घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बड़का रोड की बताई जा रही है।

No comments: