Breaking





Sep 28, 2022

अयोध्या के एक ढाबे पर ट्रक संग घंटों रुका था चालक

बस्ती । लखनऊ में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत के जिम्मेदार ट्रक व उसके चालक को बस्ती जिले के कप्तानगंज थानांतर्गत महराजगंज चौकी क्षेत्र में पुलिस ने पकड़ लिया था। छावनी थाने में रखे गए आरोपी मुरादाबाद जिले के मनाथेर थानान्तर्गत ललवारा गांव निवासी चालक आसिम के साथ खलासी नूरैना को रात करीब साढ़े दस बजे लखनऊ से आई टीम अपने साथ लेकर रवाना हो गई। छावनी थाने पर खड़े ट्रक के ड्राइवर साइड का अगला शीशा क्रेक है। जबकि खलासी साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। बस्ती जिले में सोमवार की रात करीब आठ बजे पकड़े जाने के बाद ट्रक के चालक आसिम ने पुलिस को काफी देर‌ तक गुमराह किया था। पहले उसने बताया कि उसकी गाड़ी से कोई हादसा ही नहीं हुआ है। उसकी गाड़ी में सोहावल अयोध्या के पास किसी अन्य गाड़ी ने साइड मार दिया था। सख्ती बरतने पर उसने बताया कि वह दुर्घटना के बाद लखनऊ से ट्रक लेकर भागा था। उसे आशंका थी कि कहीं पुलिस उसके पीछे न पड़ी हो, इसलिए फोरलेन पर अयोध्या की सीमा में एक ढाबे पर ट्रक को छुपा दिया था। ताकि किसी की नजर गाड़ी पर न पड़े। अंधेरा होने के बाद देर शाम वह बचते-बचाते अयोध्या से गोरखपुर की ओर निकला था। एसओ छावनी उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि वायरलेस पर रात में फोरलेन पर परसरामपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर की लोकेशन लखनऊ से बताई गई थी। उसके बाद पुलिस टीम के हरकत में आने पर ट्रक की लोकेशन बड़हर कला मिली। उसे रात करीब 8 बजे महराजगंज चौकी पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी चालक आसिम और खलासी नूरैना को छावनी थाने पर ले आया गया था। रात करीब साढ़े दस बजे पीछा करते पहुंची लखनऊ पुलिस छावनी से आरोपी चालक और खलासी को लेकर रवाना हो गई।   

            रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: