Breaking





Sep 21, 2022

ईंट व्यवसायी के बेटे की ट्रेन से कटकर मौत

बस्ती। पुरानी बस्ती थाने के पास रहने वाले ईंट भट्ठा व्यवसायी के 22 वर्षीय इकलौते पुत्र की रेलवे स्टेशन के करीब त्रिदेव मंदिर के सामने बाघ एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई। ट्रेन के लोको पायलट की सूचना पर जीआरपी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस इसे प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या मान रही है।
पुरानी बस्ती थाने के बगल रहने वाले तरुण विश्नानी रुधौली के मुंगरहा में ईंट भट्ठा चलाते हैं। बताया जा रहा है कि कल सुबह उनका बेटा गौरव विश्नानी घर से बैंक जाने के लिए निकला, लेकिन बैंक नहीं पहुंचा। इस बीच दोपहर में सूचना मिली कि पुरानी बस्ती क्षेत्र के त्रिदेव मंदिर के सामने रेलवे ट्रैक पर बाघ एक्सप्रेस से कटकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है।     

          मौके पर पहुंची जीआरपी ने शिनाख्त के बाद परिवार वालों को सूचना दी। जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा के अनुसार ट्रेन के लोको पायलट ने मेमो में बताया है कि कल दिन में एक युवक रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गया था, जिसकी बाघ एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती आलोक श्रीवास्तव भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए।     

            रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: