Breaking






Sep 12, 2022

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हुआ अहम फैसला

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हुआ अहम फैसला

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। शिक्षा क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय आटा प्रथम में प्राथमिक शिक्षक संघ परसपुर इकाई के अध्यक्ष विपिन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई।जिसमें 20 सितंबर को पुरानी पेंशन बहाली हेतु जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरन दिये जाने की जानकारी देते हुए तमाम विन्दुओं पर चर्चा की गई,साथ हो साथ उक्त धरने के दौरान अधिक से अधिक संख्या में  शिक्षक बन्धुओं के उपस्थित होकर सफल बनाने हेतु अपील की गई।इसी क्रम में पिछले कई महीनों से विद्यालय की रसोईयां का बकाया मानदेय सहित शिक्षकों की अन्य समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री प्रमोद कुमार द्विवेदी, कोषाध्यक्ष रामदीन विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष पशुपति नारायण सिंह, ललित वर्मा ,राकेश कुशवाहा, अरुण कुमार विश्वकर्मा, रजनीश शुक्ला ,राजेश वर्मा ,अजीत प्रताप सिंह ,विजय तिवारी ,बृजमोहन राजू चौहान, प्रेम किशोर तिवारी आदि पदाधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

No comments: