Sep 30, 2022

आज चार आईएएस अफसरों का हुआ स्थानांतरण

लखनऊ - शासन ने आज चार आई ए एस अफसरों का तबादला कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक सारिका मोहन को बरेली का नया कमिश्नर बनाया गया है,तो आई ए एस पूजा यादव को सीडीओ रायबरेली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो वहीं आनंद वर्धन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में एसीईओ तथा 
 प्रभाष कुमार सीडीओ रायबरेली को वहां से हटाकर अब नोएडा ऑथर्टी के नये एसीईओ की जिम्मेदारी दी गई है।

No comments: