Sep 30, 2022

रुपईडीहा पुलिस ने दो दिनों अंदर किया हत्या के मुकदमे का खुलासा

 

रुपईडीहा बहराईच।रुपईडीहा कस्बे में अभी दो दिन पहले हुए सनसनीखेज हत्या का खुलासा रुपईडीहा पुलिस ने दो दिनों के अंदर कर दिया है।दो दिन पहले रुपईडीहा के चकिया रोड स्थित दोन्द्रा नाले के पास मुरलीधर दन्दौली निवासी संतोष लोध की हत्या कर शव फेक दिया था। रामपदारथ S/O बुधई पता मुरलीधर दंदौली थाना रुपईडीहा बहराइच द्वारा अपने पोते सन्तोष लोध पुत्र रामराज लोध ग्राम मुरलीधर दंदौली थाना आरूपईडीहा बहराइच द्वारा रुपईडीहा थाने में अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने के सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।उस सम्बन्ध में रुपईडीहा थाना प्रभारी श्रीधर पाठक ने हत्यारे को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की थी।उक्त टीम ने दो दिनों के भीतर ही उक्त हत्या का सफलता पूर्वक अनावरण करते हुए अभियुक्त बबलू उर्फ मोहम्मद आमीन पुत्र सुभान अली निवासी मुरली धर दंदौली थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को मुखविर की सूचना पर  जैतापुर मुख्य मार्ग  के पास से  गिरफ्तार कर लिया ।पकड़े गए अभियुक्त  से घटना के बारे मे पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं व मृतक सन्तोष लोध पुत्र रामराज लोध एक ही गांव के है सन्तोष लोध के परिवार के लोगो ने हमको करीब पांच वर्ष पहले बहुत मारा पीटा था।इसलिए मैं उसी का बदला लेना चाहता था उसी रंजिश का बदला लेने के लिए  मैने सतोष लोध को नशा कराकर ईट से मारकर हत्या कर दिया। रुपईडीहा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए अभि0 उपरोक्त को माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।

No comments: