Breaking







Sep 30, 2022

38 हजार लक्ष्य के सापेक्ष 21385 लोगों का हुआ टीकाकरण

गोण्डा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाये जा रहे सेवा प्रदायगी पखवाड़े के तहत गुरुवार को जिले में विशेष मेगा कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया । एहतियाती डोज (प्री-कॉशनरी डोज) के लिए पात्र जिले के 38 हजार लोगों को टीका लगाने के लिए 382 सत्र आयोजित किये गए । 21 हजार 385 लोगों को टीका लगाकर 56 फीसदी की उपलब्धि हांसिल की गयी । स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने सत्रों का शुभारम्भ कर लोगों से अपील किया कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग में देश के जिम्मेदार नागरिक बनें और पात्र होते ही कोविड टीके की एहतियाती डोज जरूर लगवाएं ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरगंज में आयोजित मेगा कैंप का उद्घाटन पूर्व मंत्री / विधायक रमापति शास्त्री ने किया | इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में कोरोना टीकाकरण अभियान ऐतिहासिक है । देश में 200 करोड़ से अधिक मुफ्त टीकाकरण का कार्य पूरा हो चुका है । साथ ही बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है । क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति कोरोना के टीके से वंचित न रह जाए, इसके लिए उन्होंने सभी से कोरोना का टीका लगवाने की अपील भी की । इसके साथ ही पूर्व मंत्री व स्थानीय ग्राम प्रधान ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के 15 टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके समुचित उपचार के साथ स्वास्थ्य एवं पोषण देखभाल का जिम्मा लिया। सीएचसी मनकापुर में बीजेपी के मण्डल उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद वर्मा ने फीता काटकर कैम्प का शुभारंभ करते हुए कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार हर स्तर पर कार्य कर रही है । हमारे प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक विशेष सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इसमें जगह-जगह स्वास्थ्य कैंप एवं सरकारी योजनाओं से सम्बंधित अन्य सेवा प्रदायगी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है | बड़ी संख्या में लोगों को इसका लाभ मिल रहा है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुजेहना में स्थानीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ कर शिविर में विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से दी रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने कहा कि विशेष कोविड टीकाकरण अभियान,आजादी का अमृत महोत्सव का एक हिस्सा है और इसे एक मिशन मोड में कार्यान्वित किया जा रहा है । इस अभियान का उद्देश्य पात्र वयस्कों के बीच कोविड टीके की एहतियाती खुराक लगाने की गति को तेज करना है । सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित मेगा कैंप में लोगों को कोविड टीके की लगवाने की निःशुल्क सुविधा दी गयी । एहतियाती डोज के मुफ्त टीकाकरण की यह सुविधा 30 सितम्बर को समाप्त हो जाएगी । इसके बाद निजी टीकाकरण केन्द्रों पर भुगतान देकर ही प्रीकॉशन डोज लगवाने की सुविधा मिल पाएगी । वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जय गोविन्द ने बताया कि जिले में 20.47 लाख लोग प्रीकॉशन डोज के लिए लक्षित चिन्हित हैं, जिन्होंने पहली और दूसरी डोज लगवा ली है ।इसमें से अब तक 06.57 लाख लोगों को प्रीकॉशन डोज दे दी गयी है । इस अवसर पर जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी अरविन्द कुमार, वैक्सीन स्टोर इंचार्ज पंकज तिवारी व डीएमसी यूनिसेफ शेषनाथ सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

No comments: