Breaking





Sep 23, 2022

मुंडेरवा में पोलिंगबूथ पर बैलेड पेपर लूट व मत पेटिका में पानी डालने का मामला,डीआईजी ने शुरू कराई जांच

करनैलगंज/गोण्डा - बीते 2002 के विधानसभा चुनाव में पोलिंग बूथ पर बैलेड पेपर लूट व मत पेटिका में पानी डालने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है,करीब 20 वर्ष बाद डीआईजी ने मामले की जांच कोतवाल करनैलगंज को सौंपी है। मामले में मुंडेरवा गांव निवासी राकेश सिंह पुत्र लल्लन सिंह ने डीआईजी से की गई शिकायत में गांव निवासी उपेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रामू सिंह पुत्र शैलेन्द्र बहादुर सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह मनबढ़ व दबंग किस्म का जालसाज व्यक्ति हैं,आम गरीब जनता को परेशान करते हैं और लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवाकर आर्थिक व मानसिक रूप से शोषण करते हैं। इतना ही नहीं राकेश सिंह ने रामू पर एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इनके द्वारा माह फरवरी- 2002 में विधानसभा चुनाव के दौरान ग्राम मुण्डेरवा के पोलिंग बुध पर बैलेड पेपर को लूटा गया,मतपेटिका में पानी डाला गया और ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारियों को मारा पीटा गया था। उक्त घटना के संबंध में पीठासीन अधिकारी  चन्द्रिका प्रसाद द्वारा थाना कोतवाली करनैलगंज में मु०अ०सं०-108/02 धारा 323, 504, 506, 353, 384 व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का मुकदमा उपेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य के खिलाफ पंजीकृत कराया गया था। जिसकी जाँच ऋषि कुमार सिंह दरोगा के द्वारा की गई और मार्च - 2002 में उपेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रामू सिंह के खिलाफ आरोप पत्र भी भेजा गया। मामले में आवेदक राकेश सिंह ने बहुत गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि सी०ओ० कार्यालय करनैलगंज में उस समय आरोपी के एक रिस्तेदार पेशकार थे,और उपेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रामू सिंह ने अपने रिस्तेदार पेशकार से मिलकर फाइल को गायब करा दिया। राकेश सिंह का कहना है कि मामले में ददन पुत्र  रामनाथ ग्राम धौरहरा थाना करनैलगंज द्वारा 4-5 वर्ष पहले अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया गया था तो आरोपी द्वारा ददन के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवाकर परेशान किया जा रहा है। आरोपों के इस क्रम में राकेश ने डीआईजी को अवगत कराते हुए कहा है कि उपेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रामू सिंह का पुलिस विभाग में कई लोगो से सम्बन्ध है। जिनका इस्तेमाल करके आरोपी निर्दोष लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवाकर परेशान करने का आरोप लगाया है। राकेश सिंह द्वारा उन्हें, उनके बेटे एवं परिवार को भी किसी झूठे मामले में फंसाने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं,उन्होंने उपेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रामू सिंह पर उनकी हत्या कराने की आंशका जताते हुए कार्यवाही की मांग की है। मामले को संज्ञान में लेकर डीआईजी ने विगत 20 वर्ष पहले मुंडेरवा गांव में पोलिंग बूथ पर बैलेड पेपर लूट व मत पेटिका में पानी डालने के मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज को सौंपी है।

No comments: