Sep 21, 2022

कोटेदार के दरवाजे पहुंचा सड़ा खाद्यान्न लेने से इंकार



बहराइच: गरीबों के स्वास्थ्य एवं भरण पोषण की जिम्मेदारी सरकार बखूबी निभा रही है। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही चरम सीमा लग रही है। कोरोना कॉल में शुरू हुई मुफ्त राशन योजना अब तक सरकार चला रही है। गरीब तबके के लोगों में सरकार से हर महीने निवाले की आस बनी रहती है। साथ ही सरकार की पहल है कि शुद्ध एवं पौष्टिक युक्त खाद्यान्न गरीबों तक पहुंचे जिससे देश महामारी व भुखमरी से बच सके। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही इतनी बढ़ी कि कोटेदार के दरवाजे पर सड़े हुए खाद्यान्न से भरा ट्रक पहुंचा दिया। ऐसा महसी ब्लाक क्षेत्र की जोत चांदपारा गांव में देखने को मिला जहां मंगलवार को डीपों से खाद्यान्न लेकर ट्रक कोटेदार रियाजुल हक के दरवाजे पहुंचा। खाद्यान्न उतरना शुरू हुआ इसी बीच कोटेदार को शक हुआ कि खाद्यान्न में कुछ गड़बड़ है। तो उन्होंने बोरिया उतरवाकर चेक करवाया तो बोरी की बोरी चावल सडा मिला। जिस पर कोटेदार प्रतिनिधि आयाज अहमद ने नाराजगी जताते हुए खाद्यान्न लेने से इनकार कर दिया। कोटेदार प्रतिनिधि अयाज अहमद ने बताया कि पूरे ट्रक में सड़ा हुआ खाद्यान्न लोड है। दुर्गंध भी आ रही है ।ऐसे खाद्यान्न को लाभार्थी नहीं लेगा और न ही हम बांट पाएंगे। इस प्रकार के खाद्यान्न बांटने से लोग बीमार भी हो सकते हैं। कोटेदार ने संबंधित विभाग को खाद्यान्न सडा होने की जानकारी दे दी है।

No comments: