सुबेदार अनुज राना के निर्देशन में हवलदार प्रवीण तामांग, हवलदार निर्मल, नायक तेज बहादुर ने सभी कैडेट्स को फाइल बनाना व टेक्निकल डाटा की जानकारी दिया। किसान इंटर कालेज बस्ती के एनसीसी आफिसर जितेंद्र कुमार सिंह शाही ने सभी कैडेटों को राष्ट्रीय एकता का पाठ पढ़ाया।
एपीएन पीजी कॉलेज बस्ती के एनसीसी आफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. राजेंद्र बौद्ध ने एनसीसी कैडेटों को कर्तव्य की जानकारी दी। किसान पीजी कॉलेज के एनसीसी आफिसर डॉ. धर्मेंद्र सिंह, सीनियर अंडर आफिसर सचिन ठाकुर, श्रद्धा पांडे, अफरोज खान, अभिषेक कुमार, सुजीत चौधरी, विकास गिरी, अभय सिंह आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment