वाल्टरगंज के कठनौली गांव निवासी राधिका (60) पत्नी स्व. जनार्दन प्रसाद बुधवार शाम करीब पांच बजे खेत में चरी काटने गई थीं। काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी तो उसका बेटा गुड्डु तलाश करते हुए खेत में पहुंचा तो नजारा देख उसके होश उड़ गए। देखा कि मां खून से लथपथ खेत में पड़ी है। दोनों हाथ साड़ी से बंधा पड़ा था। उसके शोर मचाने पर जुटे लोग और परिवारीजन निजी वाहन से लेकर जिला अस्पताल बस्ती पहुंचे। चिकित्सकों ने जांच के बाद राधिका को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर शाम करीब सात बजे ट्रामा सेंटर पहुंचे जिला अस्पताल चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। एसओ वाल्टरगंज योगेश सिंह भी अस्पताल पहुंच गए। सीओ सदर ने घटनास्थल का मुआयना किया। पूछताछ में परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या मृतका के ननद के लड़के ने किया है।
मौके पर मौजूद आरोपी के पिता ने भी इसकी तस्दीक की। बताया कि काफी दिनों से वह राधिका के घर पर ही रह रहा था। उनका बेटा जबरन उन्हें घर ले जाना चाहता था। मना करने पर मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देता था। मृतका के चार बेटे हैं, जिसमें दो बेटे बाहर रहते हैं। एसओ योगेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment