एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी व सीओ शेषमणि उपाध्याय ने पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बृहस्पतिवार को एसओ पैकोलिया दुर्गेश कुमार पांडेय टीम के साथ बैरिहवा मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रहे थे। तभी एटीएम फ्राड की जांच करने एसओजी के प्रभारी रोहित उपाध्याय टीम के साथ पहुंच गए। इसी दौरान परसा की ओर से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक पहुंचे। पुलिस टीम को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगे।
पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में राम प्रसाद चौधरी निवासी सलहदीपुर थाना पैकोलिया बस्ती, अजय उर्फ वीर वर्मा निवासी सिसहनी थाना छपिया गोंडा और तिलकराम उर्फ झिनकू निवासी भेलखा थाना छपिया गोंडा शामिल हैं। जांच करने पर पता चला कि इनकी बाइक चोरी की है।
बरामद की गई पांच में से चार बाइक बस्ती जिले से चोरी की गई थीं। इनमें दो बाइक हर्रैया थानाक्षेत्र, एक परशुरामपुर व एक बाइक गौर थानाक्षेत्र से चोरी की गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर थाना गौर, पैकोलिया, थाना छपिया जनपद गोंडा, थाना धानेपुर जनपद गोंडा में वाहन चोरी, चोरी, एनडीपीएस, कॉपीराइट एक्ट, आपदा प्रबंधन अधिनियम, पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment