घोरहटा निवासी गिरजेश शुक्ल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार रात गांव के ब्रह्मदेव, शुक्ला महावीर शुक्ल, दयाशंकर शुक्ल, प्रेमशंकर शुक्ल घर पर चढ़ आए। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए भाई नागेश्वर प्रसाद शुक्ल को जान से मारने की नीयत से गले पर चाकू से वार कर दिया। बीच-बचाव में आए लोगों को लाठी-डंडे से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जानमाल की धमकी देते हुए भाग निकले। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नागेश्वर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ब्रह्मदेव शुक्ल, महावीर शुक्ल, दयाशंकर शुक्ल, प्रेमशंकर शुक्ल पर मुकदमा दर्ज कर बस्ती-महुली मार्ग पर निपनिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी दयाशंकर शुक्ल के कब्जे से मारपीट में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment