Aug 25, 2022

आयुष शिविरों में 413 मरीजों का हुआ परीक्षण

बस्ती। जिले व संतकबीर नगर के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों की टीमों ने अलग-अलग गांवों में शिविर लगाकर 413 मरीजों की निशुल्क जांच की। इनमें 125 रोगी वायरल के मिले। इस मौके पर मरीजों को योग के जरिए निरोग रहने के तौर-तरीका बताया गया।
चिकित्सकों की टीम के अनुसार इन दिनों सबसे अधिक पेट व मौसमी बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं। शिविर में आयुष रक्षा किट व योग पुस्तिकाओं का वितरण किया गया। संतकबीरनगर व बस्ती के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. वीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले के 15 शैया कोर्ट एरिया, नगर बाजार के खुटहन,पोखरा बाजार, लालगंज, मुसहा के अलावा संतकबीरनगर के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय महनी की टीम ने स्वास्थ्य पोषण शिविर व संगोष्ठी का आयोजन किया।

आयुष मीडिया प्रभारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि आयुष आपके द्वार के अंतर्गत संभव अभियान के तहत शिविर में आए हुए मरीजों को कोविड व अन्य बीमारियों के लक्षण व उपचार बताते हुए मुफ्त जांच की गई और योग व दवाइयों के जरिए इलाज किया गया। इस मौके पर डॉ. बालकृष्ण, डॉ. रवींद्र, डॉ. रमाकांत, डॉ.परवीन, डॉ. लक्ष्मी सिंह, फार्मेसिस्ट आरपी सिंह, योग प्रशिक्षक कृष्ण मुरारी पांडेय, श्वेता श्रीवास्तव, एमपी सिंह आदि मौजूद रहे।    
              रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट








No comments: