श्री फातवानी ने बताया कि 27 अगस्त को शोभा यात्रा व झांकी पुरानी बस्ती थाना के सामने से निकलेगी। यह झांकी सुर्तीहट्टा, मंगल बाजार, दक्षिण दरवाजा होते हुए रोडवेज व गांधी नगर होते हुए अमहट तक समाप्त होगा। आयोजन में गुरूदास, मनोहर लाल, अनिल, सोनू, राजू, हितेष, तुषार, दीपक, दीपू, शेखर, संदीप, कुमार, पंकज भईया आदि सहयोग कर रहे हैं।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment